Home » , , » लंदन में बाइक पर सवार शाहरुख-अनुष्का

लंदन में बाइक पर सवार शाहरुख-अनुष्का

shahrukh, anushak-sharma,

shahrukh, anushak-sharma,
यशराज फिल्म्स की अनाम फिल्म जिसका निर्देशन यश चोपड़ा कर रहे हैं की शूटिंग में अब जाकर अनुष्का शर्मा को मौका मिला है। मार्च में हुई लंबी शूटिंग कैटरीना और शाहरुख को लेकर हुई थी, जिसके बाद चर्चा चल पड़ी कि अनुष्का का रोल छोटा है। लंदन में फिलहाल शूटिंग चल रही है जिसमें शाहरुख और अनुष्का ने हिस्सा लिया। कुछ दिनों बाद कैटरीना भी इसमें शामिल होंगी। पिछले दिनों जो शॉट फिल्माया गया उसमें शाहरुख-अनुष्का बाइक पर सवार नजर आए। शॉट में शाहरुख ड्राइव कर रहे हैं और अनुष्का पीछे बैठी हैं। शॉट के बाद अनुष्का ने शाहरुख को पीछे बैठाकर बाइक दौड़ाई और रब ने बना दी जोड़ी के दिन याद किए। अनुष्का और शाहरुख दूसरी बार साथ में फिल्म कर रहे हैं। अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के साथ की थी, जिसमें शाहरुख उनके हीरो थे। रब ने बना दी जोड़ी में भी दोनों ने बाइक की खूब सवारी की थी।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.