Home » , » करिश्मा और बबीता ने विक्रम की ली खबर

करिश्मा और बबीता ने विक्रम की ली खबर

karissma-kapoor
करिश्मा कपूर के अभिनय की दुनिया में वापस आकर छा जाने के सपने के डेंजरस इश्क की असफलता ने टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इससे वे निर्माता भी सहम गए जो करिश्मा को लेकर फिल्म प्लान कर रहे थे, लेकिन वे पहले डेंजरस इश्क का बॉक्स ऑफिस पर परिणाम जानना चाहते थे। डेंजरस इश्क देखने के बाद करिश्मा के आसपास के लोग ही उनसे पूछने लगे कि लोलो वापसी के लिए तुमने ऐसी फिल्म क्यों चुनी? इससे तो बेहतर होता कि तुम घर पर बच्चों के साथ ही टाइम पास करती। करिश्मा और उनकी मम्मी बबीता इस असफलता से बौखला गई हैं और उन्होंने सारा का सारा दोष फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट पर मढ़ दिया है। बताते हैं कि पिछले दिनों मां-बेटी ने मिलकर विक्रम भट्ट को खूब खरी-खोटी सुनाई और विक्रम चुपचाप सुनते रहे क्योंकि वे जानते थे कि बहस करके कोई फायदा नहीं है। करिश्मा और बबीता का कहना है कि उन्हें जो स्क्रिप्ट सुनाई गई थी, वैसी फिल्म बनाई नहीं गई। इससे करिश्मा की दूसरी पारी को बहुत बड़ा धक्का पहुंचा है। अब करिश्मा को दूसरे निर्माता का इंतजार है जो उनको लेकर फिल्म प्लान करें।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.