कैटरीना कैफ साथ हो तो सलमान खान बदले-बदले नजर आते हैं और कैटरीना को तंग करने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। बेचारी कैटरीना सलमान के इन व्यंग्य बाणों के बदले सिर्फ मुस्करा देती है।
हाल ही में ‘एक था टाइगर’ के गाने की स्क्रीनिंग थी। सलमान और कैटरीना भी इस अवसर पर मीडिया के साथ उपस्थित थे। बातों ही बातों में एक पत्रकार ने कैटरीना पर प्रश्न दाग दिया कि इन दिनों उन्हें आइटम गर्ल कहा जा रहा है। क्या वे इस इमेज से खुश हैं?
![]() |
salman khan and kartina kaif |
कैटरीना कुछ बोले इसके पहले सल्लू बीच में टपक पड़े। उन्होंने कहा ‘कैटरीना और करण जौहर में अच्छी दोस्ती है इसलिए कैटरीना ने ‘अग्निपथ’ में आइटम सांग किया। यह फिल्म रितिक रोशन या संजय दत्त के कारण नहीं बल्कि कैटरीना की वजह से चली है। ये तो इनका बड़प्पन है, इतना बड़ा दिल है जो ‘बॉडीगार्ड’ में इन्होंने आइटम नंबर करना मंजूर किया। भला आज कौन करता है?’
इसके पहले भी सलमान ने कई बार कैटरीना के बारे में पब्लिक प्लेटफॉर्म से ऐसी बातें कही हैं। एक बार उन्होंने कैटरीना से सरेआम पूछ लिया कि आजकल तुम किसके साथ हो? उस समय कैटरीना और रणबीर का रोमांस चल रहा था।
सलमान-कैटरीना ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में हिस्सा लिया था। उस समय शाहरुख खान होस्ट थे। सलमान ने शाहरुख से कहा कि तू इसके बारे में कुछ भी बोल दे क्योंकि इसे हिंदी नहीं समझती है।
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.