Home » , , » दिसंबर में होगी डर्टी गर्ल की शादी

दिसंबर में होगी डर्टी गर्ल की शादी

मुंबई। करीना कपूर के बाद एक और बॉलीवुड अभिनेत्री इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रही है। बॉलीवुड की डर्टी गर्ल विद्या बालन दिसंबर में सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ परिणय बंधन में बंध जाएंगी। 

विद्या के एक करीबी ने बताया कि गुपचुप तरीके से ही सही पर शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ और विद्या दिसंबर में शादी करने वाले हैं। 

कुछ लोग तो उन्हें अभी से भाभी जी कहकर संबोधित करने लगे हैं। खबर है कि विद्या और सिद्धार्थ बेहद भव्य स्तर पर शादी करने की योजना बना रहे हैं।

vidya balan
खास बात यह है कि आम बॉलीवुड शादियों की तरह यह कोई रहस्यमयी शादी नहीं होगी। अभी हाल में ही विद्या ने बनारसी साडि़यों की खरीदारी की है। उनकी इस खरीदारी को भी शादी की तैयारियों से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.