Home » , , , » करीना ने ज्योतिष को भेजा लीगल नोटिस

करीना ने ज्योतिष को भेजा लीगल नोटिस

मुंबई। बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर ने परभानी के एक ज्योतिषी को लीगल नोटिस भेजा है। दरअसल बोरालकर नाम के इस ज्योतिषी ने 2008 में करीना कपूर को एक पत्र भेजा था। 

जिसमें लिखा था कि अगर उन्होंने सैफ अली खान के साथ शादी की तो उन्हें एक तलाकशुदा की जिंदगी बितानी पड़ेगी। साथ ही उनका करियर भी खतरे में पड़ जाएगा। 

Kareena Kapoor
करीना ने बताया कि इस पत्र से उपजे तनाव के कारण ही उन्होंने 2009 में शादी नहीं की। अब जबकि उनकी शादी में महज एक महीने का ही समय बाकी है तो उसी ज्योतिषी ने उन्हें एक बार फिर वैसा ही खत भेजा है।

इस पर कानूनी कदम उठाते हुए करीना ने उसे नोटिस भेजा है। यह नोटिस एडवोकेट एस जोशी के हवाले से भेजा गया है। सैफ और करीना अगले महीने परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.