Home » , , » 'मैं सलमान खान हूं, सनी लियोन नहीं'

'मैं सलमान खान हूं, सनी लियोन नहीं'


सलमान खान एक बार फिर 'बिग बॉस' को होस्ट करने के लिए रेडी हैं। हालांकि, इस बार संजय दत्त उनके साथ नहीं हैं। वहीं, शो को भी फैमिली टच देने की बात कही जा रही है। सलमान ने हमसे खास बातचीत में काफी कुछ शेयर किया-

इस बार शो में संजय दत्त आपके साथ नहीं हैं?
मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा। दरअसल, पिछली बार जो कंडिशन मेरे साथ थी, वह इस बार संजू बाबा के साथ है। तब मैं फिल्मों में बहुत बिज़ी था और इस बार वह। हालांकि, मैंने पिछली बार ही चैनल के साथ कमिटमेंट कर दी थी कि मैं अगली बार शो जरूर होस्ट करूंगा। वैसे भी, मैं एक बार कमिटमेंट कर देता हूं तो फिर किसी की नहीं सुनता।

संजू और आपकी जोड़ी को इतनी टीआरपी नहीं मिली थी, जितनी आपको अकेले। कहीं इस वजह से तो आप अकेले नहीं आ रहे हैं इस बार?
किसी भी शो से हर बार आप एक जैसी टीआरपी की उम्मीद नहीं कर सकते। वैसे भी, टीआरपी होस्ट पर नहीं बिग बॉस के घरवालों पर डिपेंड करती है कि वे लोगों का कितना एंटरटेनमेंट कर पा रहे हैं। जाहिर है, लोग होस्ट की बजाय वह सब देखना पसंद करते हैं, जो घर के अंदर चल रहा है।

इस बार शो और आप, दोनों कितने अलग हैं?
इस बार एश्ले ने मुझे थोड़ा डिफरेंट लुक दिया है।...और रही बात शो की तो यह पहले लेट नाइट आता था, लेकिन अब प्राइम टाइम में 9 बजे आएगा। इस बार घर में एक मछली और एक तोता राधे भी होगा। उसका नाम फिल्म 'तेरे नाम' में मेरे कैरेक्टर राधे से इंस्पायर्ड है। घर में एक पैनिक रूम होगा और शो में आम आदमी भी होंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार बिग बॉस फैमिली शो होगा।

शो को फैमिली टच देने की बात क्या आपने चैनल से कही थी?
हां, मैंने चैनल के सामने बात रखी थी। दरअसल, पिछली बार हम सभी ने अलग-अलग बैठकर बिग बॉस देखा था। लेकिन, इस बार हम साथ बैठकर शो देखना चाहते थे। पिछली बार शो में बहुत ज्यादा गाली-वाली हुई थी, जो फैमिली शोज के लिए ठीक नहीं।

Salman 
टीआरपी की खातिर इस बार शो में कोई फॉरन ऐक्ट्रेस भी नहीं होंगी?
यह तो आपको शो देखकर ही पता लगेगा। वैसे, मैं आपको बता दूं कि कोई भी शो कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से नहीं चलता। मेरा मानना है कि एविक्शन, नॉमिनेशन, टास्क और फन ऐंड फूड जैसी चीजें शो को इंटरेस्टिंग बनाती हैं।

तो क्या आप खुद स्विमिंग पूल में नजर आकर टीआरपी बटोरेंगे?
मैं सलमान हूं, सनी लियोन नहीं!
Salman khan

केबीसी के सामने कितना कॉम्पिटिशन फील कर रहे हैं आप?
सबसे पहले तो 70 साल में भी केबीसी होस्ट करने के लिए बच्चन साहब को सलाम। बिग बॉस करने के बाद मैं खुद समझ सकता हूं कि यह सब मैनेज करना कितना मुश्किल होता है। बेशक, बिग बी अब भी इतनी मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए मैं उनका फैन हूं और रही बात कॉम्पिटिशन की, तो अमित जी का एक्स्पीरियंस हर लिहाज से मुझसे ज्यादा है। शोज के दौरान सब अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। मैं अपना बेस्ट दे रहा हूं और वह अपना। इसके बदले हमें जो टीआरपी मिल रही है, मैं उससे खुश हूं।

लेकिन, आपने बिग बी को फेसबुक पर पछाड़ दिया?
हां, मैंने भी यह खबर सुनी थी, लेकिन मैं इन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं जानता। अगर मेरे पेज को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, तो मैं इससे बहुत खुश हूं।

बिग बी आज हीरो के लेवल से ऊपर उठ चुके हैं। आने वाले 10 सालों में आप खुद को कहां देखते हैं?
सबका अपना-अपना टारगेट होता है। मैं बीइंग ह्यूमन पर इतना काम करना चाहता हूं कि यह मेरे बाद भी चलता रहे। सच कहूं तो अभी मैंने इसके लिए सागर में बूंद के बराबर भी काम नहीं किया है।

टीवी सीरियल 'मधुबाला' में आरके का किरदार आपसे इंस्पायर्ड बताया जाता है। क्या आपने शो देखा है?
क्या वह बिगडै़ल, अकड़ू और अनकूल है? तो वह मैं नहीं हूं।

सुना है कि आपने स्मोकिंग बंद कर दी है?
मैं कभी स्मोक करता ही नहीं था। वैसे, मैं कभी झूठ नहीं बोलता, लेकिन सच भी नहीं बोलता।

अब आपकी हेल्थ प्रॉब्लम कैसी है?
मैं बिल्कुल फिट हूं। फिलहाल हेल्थ का कोई इशू नहीं है।

आपको सैफीना की शादी का इन्विटेशन मिला है?
जब तक मुझे इन्विटेशन नहीं मिलता, तब तक मुझे नहीं पता कि वे शादी कर रहे हैं, फिर भी अगर वे शादी कर रहे हैं, तो मेरी ओर से मुबारकबाद। वैसे भी शादी बेहद पर्सनल मैटर है। मुझे नहीं लगता कि जब मैं शादी करूंगा, तो उसमें किसी को बुलाऊंगा।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.