Home » , , » बड़ी प्यारी है सैफ-करीना की जोड़ी: प्रियंका

बड़ी प्यारी है सैफ-करीना की जोड़ी: प्रियंका


मुंबई। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी का इंतजार है। उनका कहना है कि यह एक अद्भुत जोड़ी है।

इससे पहले, प्रियंका और करीना के बीच संबंध ठीक नहीं थे। एतराज फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका और करीना के बीच दूरी बढ़ गयी थी, बाद में कॉफी विद करण कार्यक्रम में करीना ने प्रियंका के उच्चारण का मजाक बनाया था। 

kareena-saif-

kareena-saif-

इसके जबाव में प्रियंका ने कहा था कि मैने वहीं से उच्चारण सीखा है जहां से उनका (करीना) ब्यॉयफ्रेंड सैफ अली खान ने सीखा है। लेकिन अब प्रियंका के यह कहने के बाद कि वह सैफ और करीना की शादी का इंतजार कर रही हैं ऐसा लगता है कि इन दोनों के बीच तकरार खत्म हो गयी है।

प्रियंका ने करीना-सैफ की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा, यह बढि़या है कि वह शादी करने जा रही हैं। मुझे लगता है कि एक नई यात्रा की यह सबसे सुन्दर शुरुआत है। मेरे लिए सैफ और करीना एक अदभुत प्यारी जोड़ी बनने जा रही है, मैं उनकी शादी का इंतजार कर रही हूं।

प्रियंका से जब उनकी शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह चार साल की उम्र से शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन समस्या यह है कि उन्हें अब तक कोई अच्छा लड़का नहीं मिला है।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.