मुबंई। टीवी अभिनेता अभिनव कोहली और अभिनेत्री श्वेता तिवारी रविवार को परिणय सूत्र में बंध गए। लाल रंग के शादी के जोड़े में श्वेता बेहद सुंदर लग रही थीं। टीवी सीरियल 'जाने क्या बात हुई' की से शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया। इस मौके पर छोटे पर्दे से जुड़े कई हस्तियां भी मौजूद रहीं।
टीवी सीरियल परवरिश की आशिका भाटिया जिनहोंने सीरियल में श्वेता की बेटी का किरदार निभाया था वह भी शामिल थीं। उर्वशी ढ़ोलकिया, भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, रूपाली गांगुली, कॉमेडियन सुदेश लेहरी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि श्वेता की पहली शादी अभिनेता राजा चौधरी से हुई थी, लेकिन अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अक्टूबर 2012 में तलाख ले लिया।
Home »
sweeta twari
» शादी के बंधन में बंधे श्वेता और अभिनव
शादी के बंधन में बंधे श्वेता और अभिनव
Posted by ZMU_Blogger10 - Naushad
Posted on 13:21
with No comments
Labels:
sweeta twari

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.