Home » , , » अमिताभ बच्चन की जुबां पर जब आया प्राण का नाम..

अमिताभ बच्चन की जुबां पर जब आया प्राण का नाम..



zanjir
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने प्राण के विषय में बताया कि वह उन चुनिंदा लोगों में से हैं जिन्हें प्राण साहब के साथ कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला। मेरे कई दृश्य जब कमजोर होते थे तो वह कभी भी यह नहीं कहते थे कि तुम ऐसा करो या ऐसा मत करो। वह हमेशा कहते थे कि इसे ऐसे किया जा सकता है। प्राण साहब के बारे में एक रोचक तथ्य यह भी है कि वह कभी भी अपनी फिल्में नहीं देखते थे। 'जंजीर' के रिलीज होने के लगभग 20 साल बाद उन्होंने पहली बार जंजीर देखी थी। उसी समय उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे तुम्हारी परफॉरमेंस पसंद आई है। एक अच्छे इंसान से आप उसकी अच्छाई सीख सकते हैं, लेकिन मैंने प्राण साहब से कुछ हद तक उनकी प्रोफेशनलिज्म सीखने की कोशिश की। मुझे एक बार की बात याद आती है जब वह सेट पर आए तो थोड़े अनमने थे। कम बात कर रहे थे और असहज दिख रहे थे। निर्देशक के पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके भाई का निधन हो गया है, लेकिन उन्होंने शूटिंग रद करने से मना कर किया, क्योंकि उनका भी मानना था- शो मस्ट गो ऑन। वहीं, प्राण के समकालीन खलनायक प्रेम चोपड़ा ने कहा कि प्राण साहब के बारे में सोचता हूं तो सोचता रह जाता हूं कि कैसे लाहौर से एक आदमी ने सफर शुरू किया और किस मुकाम पर जा पहुंचा। फिल्म जगत की पूरी यात्र में प्राण साहब ने न जाने कितने चरित्रों को साकार किया। वह चरित्र अभिनेता के रूप में सर्वाधिक प्रभावी रहे हैं।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.