बोल्डनेस सब्जेक्टि मसला है। हर कोई इसकी व्याख्या अपने-अपने तरीके से करता है। आमतौर पर देह-प्रदर्शन व अंतरंग दृश्यों को इस श्रेणी में लाया जाता है। कल तक बोल्ड दृश्यों से दूर रहने वाले फरहान अख्तर और सोनाक्षी सिन्हा अब इस मसले पर अपनी राय बदलते नजर आ रहे हैं। फरहान पहले 'भाग मिल्खा भाग' तो सोनाक्षी ने 'लुटेरा' में बोल्ड दृश्य फिल्माए।
सूत्रों की मानें तो इस मसले पर सोनाक्षी को अपने परिवार वालों की ओर से भी हरी झंडी मिल रही है। तभी पहले 'लुटेरा' में रणवीर सिंह के संग और अब 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दुबारा' में इमरान खान के साथ सोनाक्षी के अंतरंग दृश्य होने की खबरें हैं।
फरहान की बात करें तो पहले वे जहां कहा करते थे कि वे ऐसा कोई सीन नहीं फिल्माएंगे, जिन्हें वे अपने परिवार के साथ न देख सकें। अब उनका कहना है कि व्यक्तिगत तौर पर मुझे ज्यादा हिंसा पसंद नहीं। वह अगर मुझे देखना पसंद नहीं है तो उसे मैं अपनी फिल्मों में नहीं डालूंगा। अगर आप कहें तो किसी फिल्म में दो बालिग लोग आपसी सहमति से रिलेशनशिप कायम कर रहे हैं तो उसमें इंटीमेसी तो रहेगी ही। उसे करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं, जहां तक सेंसर हमें उसकी अनुमति दे। तभी फरहान ने अपने करियर में पहली बार 'भाग मिल्खा भाग' में अपनी को-स्टार रेबेका के संग कुछ इंटिमेट सीन फिल्माए हैं।
दर्शक अब तक अपने दोनों पसंदीदा कलाकारों को साफ-सुथरी भूमिकाओं में देखते रहे हैं। उनके नए रूप को वे किस तरह देखने वाली बात होगी।
बदले-बदले से फरहान-सोनाक्षी!
Posted by ZMU_Blogger10 - Naushad
Posted on 15:32
with No comments
Related movie you might like to see :

देखें कैसे राधिका आप्टे 'कृति' के स...

फिल्मी दुनिया में अपने दम पर पहचान ...

सिनेमा का भविष्य इंटरनेट फिल्में है...

फिल्म 'मोहनजोदड़ो' का मोशन पोस्टर ...

वायरल हो रही है स्टंट वीमेन गीता टं...

जब रनवीर ने बोला, "क्या सोनाक्षी, त...

फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी सोनाक्षी...

जाने क्यों लगा सोनाक्षी सिन्हा के प...
Labels:
bollywood,
ranbir sonakshi,
sonakshi sinha
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.