चार दिनों पहले हिंदुजा अस्पताल में ब्रेन सर्जरी कराने के बाद अभिनेता रितिक रोशन को बृहस्पतिवार अस्पताल से छुंट्टी मिल गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि रितिक अब स्वस्थ हैं। लेकिन उन्हें चार हफ्ते तक पूरा आराम करने की सलाह दी गई है। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में रितिक के प्रशंसक मौजूद थे। रितिक ने उन्हें हाथ हिलाकर अपने फिट होने का संदेश दिया।
गौरतलब है कि रितिक रोशन फिल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद उनके सिर में अक्सर दर्द रहने लगा था। उनके फैमली डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनके सिर पर खून के थक्के जम गए हैं। अगर वक्त पर उनकी सर्जरी नहीं हुई होती तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसके बाद विदेश में अपने परिवार के साथ छुंिट्टयां बिता रहे रितिक सर्जरी से एक सप्ताह पहले घर लौटे और उन्होंने ऑपरेशन कराने का फैसला किया।
रितिक से अस्पताल में मिलने कई बड़ी फिल्मी हस्तियां पहुंची। शाहरुख खान, अनु मलिक, गौरी खान, राजेश रोशन सभी ने उनकी सलामती और जल्द ठीक होने की दुआ मांगी।
रितिक को मिली अस्पताल से छुंट्टी, अभी चार हफ्ते करेंगे आराम
Posted by ZMU_Blogger10 - Naushad
Posted on 14:00
with No comments
Related movie you might like to see :
Labels:
bollywood,
hrithik roshan
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.