मुंबई। सलमान और शाहरूख के बीच लगभग पांच साल से चली आ रही तकरार आखिरकार मिट ही गई। दोनों एक-दूसरे से जैसे ही गले मिले वैसे ही मीडिया में उनके दोस्ती की खबरें जंगल में आग की तरह फ़ैल गईं।
दरअसल दोनों स्टार रविवार को कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दिकी के बुलावे पर इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे। अन्य मेहमानों के अलावा सलमान और शाहरूख को भी खास तौर पर आमंत्रित किया गया था। मेहमानों से मिलते हुए सलमान, शाहरुख के नजदीक पहुंचे और उनके कंधे पर हाथ रख उनका अभिवादन किया. सलमान के इस व्यवहार पर शाहरुख ने भी गर्मजोशी दिखाई और तुरंत ही अपनी सीट से उठकर सलमान को गले लगा लिया।
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पांच साल पहले कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर दोनों अभिनेताओं के बीच कहा-सुनी हुई थी और इसके बाद से ही दोनों में कोई बातचीत नहीं हो रही थी. दोनों के बीच का यह विवाद कई बार खुलकर मीडिया में भी आया।
पांच साल बाद सामने आते ही शाहरुख के गले लग गए सलमान
Posted by ZMU_Blogger10 - Naushad
Posted on 14:18
with No comments
Labels:
bollywood,
SAHRUKH KHAN,
salman
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.