Home » , » चर्चा में शाहरुख के जूते, आमिर के आंसू

चर्चा में शाहरुख के जूते, आमिर के आंसू


सबमें कुछ अनोखी आदतें होती हैं। किंग खान शाहरुख बिना जूते-चप्पलों के नहीं रह सकते। वे घर में भी होते हैं तो एक पल बिना चप्पल के नहीं रहते और बाहर निकलते ही इस इब्नबतूता को पैरों में जूता चाहिए!गार्डन तक में टहलने के लिए शाहरुख जूते पहनते हैं। उनके पास जूतों-चप्पलों का बड़ा भंडार है! ...और इसमें रत्ती भर संदेह नहीं कि यह उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से बनाया है।

* आमिर का दिल बड़ा इमोशनल है। शनिवार (१४ सितंबर) को मुंबई में उन्होंने अपनी फिल्म 'धूम ३' का आखिरी सीन शूट किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य को गले लगाया और यूनिट के एक-एक आदमी से मिले। आमिर की यह दरियादिली देख कर यूनिट के लोग उनके लिए दस मिनट तक तालियां बजाते रहे!





Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.