BIGROCK Products || Free Website, Free Promotion || Domain, Hosting, e-Mail || Get a WEBSITE QUOTATION
मुंबई। बॉलीवुड के कई स्टारों ने हॉलीवुड में नाम कमाया है और अब कुछ ऐसा ही दीपिका पादुकोण के साथ होने जा रहा है। हॉलीवुड की मोस्ट प्रामिनेंट फिल्म फास्ट एंड द फ्यूरियस पार्ट 7 में दीपिका पादुकोण नजर जाएंगी। दीपिका की किस्मत के सितारे चमकने वाले हैं। बॉलीवुड की 'करोड़ो की रानी' कही जाने वाली अब थोड़े समय बाद ही हॉलीवुड की रानी भी बन जाएंगी।
इस फिल्म के लिए बॉलीवुड की तीन सेक्सी हसीनाएं कंगना, चित्रांगदा सिंह और दीपिका पादुकोण का स्क्रीन टेस्ट लिया गया था पर कई तरह के स्क्रीन टेस्ट को पार करने के बाद अंतिम रूप से दीपिका पादुकोण ने बाजी मार ली। अंतिम तौर पर दीपिका पादुकोण को फिल्म 'फास्ट एंड द फ्यूरियस पार्ट 7' के लिए फाइनल कर लिया गया है। फिल्म फास्ट एंड द फ्यूरियस पार्ट 7 में दीपिका के कोस्टार हॉलिवुड स्टार जेसन स्टेटहैम और डायने जॉनसन होंगे और फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी क्योंकि फिल्म को अगले साल 6 जुलाई तक रिलीज करनी है। दीपिका पादुकोण का नाम साल 2013 में कुछ कदर छाया रहा कि उनकी तीन फिल्मों ने करोड़ो की कमाई की। रेस 2, यह जवानी है दीवानी और चेन्नई एक्सप्रेस।
बॉलीवुड के लिए हॉलीवुड की दुनिया बिल्कुल ऐसी है जैसे तमिल फिल्मों के स्टार्स के लिए बॉलीवुड की दुनिया है। जब भी किसी बॉलीवुड के स्टार को हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है तो वो अपनी किस्मत पर नाज करने लगता है।
अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय तमाम ऐसे नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया से जब हॉलीवुड में कदम रखा तो हंगामा मच गया। अमिताभ बच्चन (द ग्रेट गेट्सबाय), अनिल कपूर (स्लमडॉग मिलेनायर और मिशन इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल), इरफान (लाइफ ऑफ पाई और द नेमसेक, द अमेजिंग स्पाइडरमैन), ऐश्वर्या राय बच्चन (ब्राइड एंड प्रेज्यूडाइस और द पिंक पैंथर), ओम पुरी (सिटी ऑफ जॉय और ईस्ट इज ईस्ट), नसीरुद्दीन शाह (द ग्रेट न्यू वंडरफुल), अनुपम खेर (सिल्वर लाइनिंग फ्लेबुक), शबाना आजमी (सिटी ऑफ जॉय और मिडनाइट चिल्ड्रेन)।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.