मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
अभिनेत्री मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती अभिनेत्री राइमा सेन का मानना है कि बिना किसी सहारे के बॉलीवुड में उन संघर्ष करने वालों के लिए बना रहना मुश्किल है।
राइमा ने कहा कि मैंने अपने बॉलीवुड के सफर के दौरान कभी भी असुरिक्षत महसूस नहीं किया, क्योंकि मैं जानती थी कि यदि मुझे कोई परेशानी आती है, तो मेरी मदद के लिए हमेशा मेरा परिवार रहेगा, लेकिन 'मैं अब भी संघर्ष कर रही हूं। इतने सालों के बाद संघर्ष आज भी समाप्त नहीं हुआ है। एक वक्त था, जब मैं बिना काम के दो-तीन साल घर में बैठी रही। यह आसान नहीं था।'
राइमा ने बताया, 'अच्छा काम पाने का जोखिम वहां कई लोगों में है। एक्टिंग मेरे लिए जुनून है, इसलिए इसके लिए मैं अपने परिवार के सहारे नहीं रहतीं। इसलिए मेरे लिए यह आसान है, लेकिन अन्य महिलाओं के लिए यह आसान नहीं हो सकता है... समर्थन के तौर पर मेरे लिए बंगाली सिनेमा भी है।' बंगाल में राइमा ने नाम कमाया है, लेकिन वह कहतीं हैं कि बॉलीवुड में वह एक संघर्ष करने वाली अभिनेत्री हैं।
उन्होंने बताया, 'यदि मुझे मुंबई में कुछ नहीं मिलता है, तो मैं वापस जा सकती हूं। लेकिन जो यहां किसी सहारे के बिना आए हुए हैं और उन्हें अपने परिवार की मदद भी करनी है तथा इसे अपने पेशे के रूप में चुना है, जो अपने करियर के लिए केवल फिल्म उद्योग पर ही निर्भर रहते हैं, तो मेरा मानना है कि यह उनके लिए काफी संघर्ष है।'
Keywords :राइमा सेन, बॉलीवुड, करियर, Bollywood, Raima Sen, Bollywood News, MunMun Sen, Suchitra Sen,
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.