मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
संजय दत्त के लिए रिश्तों का सफर भी अासान नहीं रहा है. बड़ी बेटी त्रिशला के साथ उनके रिलेशंस में भी तनाव ही रहा है. हालांकि उन्होंने त्रिशला को कई बार मनाने की कोशिश की थी लेकिन बर्फ पूरी तरह पिघली नहीं.
हालांकि इस बार उनकी रिहाई के समय त्रिशला जिस तरह ट्विटर पर संजय के लिए इमोशनल मैसेज लिख रही हैं, उससे लगता है कि इस कैद ने पिता-बेटी के बीच भावनाओं की डोर जोड़ दी है. बता दें कि त्रिशला, संजय और उनकी पहली वाइफ ऋचा शर्मा की बेटी हैं.
पहले त्रिशला ने संजय दत्त के साथ अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इनके साथ त्रिशला ने मैसेज भी लिखा था, 'मेरा शेर पिंजरे से बाहर आने वाला है और फिर वो जंगल का रुख करेगा.'
उसके बाद रिहाई वाले दिन त्रिशला ने फिर संजय दत्त के लिए ट्वीट किया, 'मैं आपके लिए बहुत उत्साहित और खुश हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और आपसे मिलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.'
त्रिशला बताती हैं कि वह पिछले तीन वर्षों से अपने पिता से चिट्ठियों के जरिए संपर्क में हैं. एक हफ्ते पहले त्रिशला ने उनसे बात भी की थी. गौरतलब है कि संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा के देहांत के बाद उनकी बेटी त्रिशला अपने नाना-नानी के पास न्यूयॉर्क में शिफ्ट हो गई थीं. उसके बाद काफी अरसे तक संजय और त्रिशला के संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे.
लेकिन संजय को जेल होने के बाद त्रिशला ने अपने पिता के लिए अपने बर्ताव में काफी सुधार किया. 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से एके - 56 राइफल रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट के तहत 5 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी.
Keywords :Sanjay dutt, Jail, trishala, social media, arms act, sanjay dutt jail, sanjay dutt walk out, संजय दत्त, जेल, बॉलीवुड, रिहाई, सोशल मीडिया, त्रिशला
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.