मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना का कहना है कि वह रोमांटिक नहीं, बल्कि व्यावहारिक हैं। ट्विंकल ने 'बींग सायरस' और 'फाइंडिंग फैनी' के लेखक केसरी खम्बाटा की किताब 'द विलेज ऑफ प्वांइटलेस कन्वर्सेशन' के विमोचन के अवसर पर कहा कि मैं रोमांटिक नहीं हैं, बल्कि व्यावहारिक हूं। समुद्र में बहुत सारी मछलियां हैं, सभी एक समान अच्छी हैं। आपके कांटे में जो भी फंस जाए।
उनके पति अक्षय कुमार रोमांटिक हैं या नहीं, यह पूछे जाने पर ट्विंकल ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं नहीं जानती अक्षय कौन हैं। धन्यवाद। ट्विंकल ने खम्बाटा की सराहना करते हुए कहा कि ली हार्पर की किताब 'टू किल ए मॉकिंगबर्ड' भी 'द विलेज ऑफ प्वांइटलेस कन्वर्सेशन' जैसा प्रभाव नहीं जमा पाई।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह किताब इतनी पसंद आई कि उनका मन हुआ कि वह अपनी आगामी किताब के आठ अध्यायों को फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक दें। ट्विंकल की किताब 'मिसेज फनीबोन्स' पिछले साल प्रकाशित हुई थी।
Keywords : अभिनेत्री, ट्विंकल खन्ना, रोमांटिक, व्यावहारिक, Actress, Twinkle Khanna, Romantic, Bollywood, Bollywood News, Writer
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.