मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह अपनी आत्मकथा लिखना चाहती हैं. यह जवाब उन्होंने इस सवाल पर दिया कि फिल्मों से हटकर क्या कुछ और करने की उनकी ख्वाहिश है.
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर से बात करते हुए करीना कपूर ने कहा, 'मैं गाना नहीं गा सकती, ना ही प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बनने की इच्छा है, लेकिन मैं ऑटोबायोग्राफी जरूर लिखना चाहती हूं.'
अखबार ने जब करीना से इंडस्ट्री के कैम्प्स के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी कैंप से नहीं जुडी हूं, मैं बस शूटिंग के दौरान चिल और सहज रहना चाहती हूं, यही कारण है मैंने अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को हां कहा. एक एक्टर के तौर पर मुझे फिल्म का सब्जेक्ट आकर्षित करता है.'
1 अप्रैल को अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म 'की एंड का' आने वाली है. फिल्म में अर्जुन हाउस हसबैंड की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी के किरदार में करीना कपूर वर्किंग वुमन का किरदार निभाती दिखेंगी.
Keywords : करीना कपूर, बॉलीवुड, की एंड का, अर्जुन कपूर, ऑटोबायोग्राफी, Kareena kapoor, bollywood, upcoming film, ki and ka, arjun kapoor
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.