मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर के साथ अनुराग बासु की फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, वे यह शूटिंग सुबह के वक्त ही कर रही हैं। ताकि मीडिया और पब्लिक से बच सकें। एक लीडिंग एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने फैन्स के कारण होने वाली परेशानी से बचने के लिए बाउंसर्स भी रखे हैं।
'फितूर' के प्रमोशन के चलते कैटरीना ने शूटिंग से ब्रेक लिया था। सूत्रों के अनुसार, कैटरीना रणबीर के साथ फिल्म की शूटिंग जरूर कर रही हैं, लेकिन उनके बीच मनमुटाव साफ नजर आ रहा है। दोनों इस दौरान एक-दूसरे से ठीक से बात भी नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जैसे ही शूटिंग पूरी होती है, वे अपने अपने-अपने फैन्स से मिलने चले जाते हैं। बता दें कि यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज होनी है।
Keywords :Bollywood, Bollywood news, Bollywood Gossip , Katrina Kaif, Starts Shooting , Jagga Jasoos , Ranbir Kapoor
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.