Home » , , , , , , , » अहमदाबाद में शाहरुख के होटल पर पथराव - Pelted stones at shahrukh khan's Hotal in ahmedabad

अहमदाबाद में शाहरुख के होटल पर पथराव - Pelted stones at shahrukh khan's Hotal in ahmedabad

भारत में बढ़ती असहिष्णुता पर बयान देकर घिरे शाहरुख खान को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहै है. अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' की शूटिंग के लिए अहमदाबाद पहुंचे शाहरुख को यहां भी विरोध का सामना करना पड़ा. जिस होटल में वो ठहरे थे कुछ लोगों ने वहां पथराव किया.

रविवार सुबह 5 बजे के करीब कुछ अज्ञात लोगों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर होटल पर पथराव किया. साथ ही पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ी पर भी लोगों ने पत्थर फेंके. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. शाहरुख की फिल्म 'रईस' कि शूटिंग अहमदाबाद के जमालपुर इलाके में होनी है.

देश में थोड़ी असहिष्णुता बढ़ी है. समाज ही नहीं दुनिया के नौजवान जल्दी रिएक्ट करते हैं. जितने माध्यम उतनी आवाजें हो गई हैं. लेकिन आवाजें ही नहीं नकारात्मक आवाजें ज्यादा हो गई हैं. हमें ये सोच कायम रखनी होगी कि सभी धर्म बराबर हैं.

असहिष्णुता पर दिए गए अपने बयान पर बाद में शाहरुख खान ने माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया. वह दुखी है कि वह अपनी बात लोगों को सही से नहीं समझा पाए. यदि असहिष्णुता पर कही गई उनकी बात से किसी को दुख पहुंचा है, तो वह मांगी मांगते हैं. शाहरुख ने कहा, 'मुझे हर धर्म के लोगों का प्यार मिला है. मैं दुनिया के किसी भी देश में गया लोगों ने बिना शर्त मुझे बहुत प्यार दिया. बहुत सारी बातें मैं जो बोलता हूं उसका गलत मतलब निकाला जाता है. मुझे दुख है कि असहिष्णुता पर मैं अपनी बात लोगों को सही से नहीं समझा पाया हूं.'

Keywords : असहिष्णुता, शाहरुख खान, रईस, पथराव, Intolerance, Shah Rukh Khan, Raees, Stones Pelting, ahmedabad, Hotal, Bollywood, Bollywood News



Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.