Home » , , , , , » जीवन के अंतिम क्षण तक काम करना चाहती है करीना - Kareena wants to work until the last moment of life

जीवन के अंतिम क्षण तक काम करना चाहती है करीना - Kareena wants to work until the last moment of life

बॉलीवुड अभिनेत्री बेबो का कहना है कि जब तक वह ज़िंदा रहेंगी तब तक काम करेंगी और पैसे कमाएंगी। करीना की आने वाली फ़िल्म 'की एंड का' में वह एक ऐसी महिला की भूमिका में हैं जो कामकाजी है और पैसे कमाती है। इस किरदार का पति घर चलाता है और पति की भूमिका निभा रहे हैं अर्जुन कपूर। उड़ता पंजाब में भी करीना ने एक डॉक्टर का रोल प्ले किया है .

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन चारों ओर बहस छिड़ी रही कि महिलाओं को भी बराबरी का हक़ मिलना चाहिए और इसी दिन फ़िल्म की एंड का के प्रमोशन के लिए निकली फ़िल्म की टीम क्योंकि इस फ़िल्म का विषय भी कुछ ऐसा ही है जो महिला और पुरुष के बीच बराबरी की बात करता है।

इस फ़िल्म के प्रचार के दौरान करीना ने कहा, "मैं जब अकेली थी, तब काम करती थी। अब मेरी शादी हो चुकी है और मैं किसी की पत्नी हूं, फिर भी काम करती हूं और अपने पैसे कमाती हूं। इसमें मेरा पति मेरा सपोर्ट करता है। कल मैं मां भी बन सकती हूं और तब भी मैं काम करूंगी और अपने पैसे कमाउंगी और मेरा पति मेरा साथ देगा। मैं जब तक ज़िंदा रहूंगी तब तक पैसे कमाऊंगी।'

Keywords :Bollywood , Bollywood News, ki and ka, Kareena Kapoor, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, international women's day 2016, Arjun kapoor

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.