बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन बंगाली फिल्मकार अनिरूद्ध राय चौधरी के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली में आये हुए है. ये बात खुद अमिताभ ने ही बताई है . अमिताभ ने सोमवार को ट्वीट किया, 'अब दिल्ली में हूं. कल सोमवार से शुरू हो रही फिल्म की शूटिंग के लिए दाढ़ी बढ़ाई है.
अमिताभ बच्चन ने बताया है कि शूजीत सरकार निर्मित फिल्म का नाम 'ईव' नहीं है जिसकी शूटिंग वह दिल्ली में कर रहे रहे हैं. बंगाली फिल्मकार अनिरूद्ध राय चौधरी के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
राय इस फिल्म से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं. बच्चन ने बताया कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ' शूजीत सरकार की दिल्ली में इस समय शूटिंग की जा रही फिल्म के नाम को लेकर ढेर सारी अटकलें लगाई जा रही हैं. इसका नाम ईव है. गलत. फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. लेकिन कुछ दिनों में तय हो जाएगा.'
Keywords : Amitabh bachchan, upcoming film, soojit sarkar, Eve, bollywood, अमिताभ बच्चन, ईव, बॉलीवुड, शूजीत सरकार, दिल्ली शूटिंग
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.