Home » , , , , , » जाने शाहरुख़ के किस फिल्म में नजर आएँगी सनी लियॉन - Shah Rukh Khan with Sunny Leone

जाने शाहरुख़ के किस फिल्म में नजर आएँगी सनी लियॉन - Shah Rukh Khan with Sunny Leone


बॉलीवुड बादशाह शाहरुख आज कल अपनी फिल्म रईस की शूटिंग में व्यस्त है । खबर आ रही थी की शाहरुख़ के इस फिल्म में सनी लियॉन भी नजर आएँगी । रईस में सनी लियोन के साथ शाहरुख खान के गाने पर डांस करने वाले है , इस बात से दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया था ।

बॉलीवुड की फिल्म कुर्बानी का गाना 'लैला ओ लैला ' के रीमिक्स पर सनी लियोन और  शाहरुख खान डांस की शूटिंग क्र रहे है । इस डांस के नृत्य निर्देशक बॉस्को है  । डायरेक्टर  राहुल ढोलकिया का कहने है की यह गीत इस फिल्म को और भी इंटररेस्टिंग बना देगा , यह गाना फिल्म रईस में खूबसूरती का मिश्रण है । फिल्म रईस इस साल ईद पर सलमान खान की फीम सुल्तान के साथ  रिलीज़ हो सकती है ।

Keywords : Shah Rukh Khan,  dance ,Sunny Leone , Qurbani, Bollywood, Bolywood News

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.