Home » , , , » राधाकृष्ण विखे पाटिल का अमिताभ को 'टाइगर एंबेसडर' से हटाने की मांग - Big B remove from save tiger project demands congress

राधाकृष्ण विखे पाटिल का अमिताभ को 'टाइगर एंबेसडर' से हटाने की मांग - Big B remove from save tiger project demands congress

पनामा पेपर लीक्स मामले में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने उनके खि‍लाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी ने गुरुवार को मांग की है कि अमिताभ को बाघों की रक्षा के लिए 'टाइगर एंबेसडर' से हटाया जाए. यही नहीं, बच्चन की आईआईएफसी के एडवायजरी काउंसिल की सदस्यता भी रद्द करने की मांग की गई है.

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने गुरुवार को पानामा पेपर लीक्स का मुद्दा सदन में उठाया. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को महाराष्ट्र में बाघों के ब्रांड एंबेसडर से हटाने की मांग की. पाटिल ने कहा, 'बच्चन का नाम पनामा पेपर लीक्स में आया है. आइसलैंड के प्रधानमंत्री का भी नाम आया, जिस पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा यह एक गंभीर विषय है.'

अमिताभ बच्चन ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पिछले दिनों उन्होंने मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल हुआ. अमिताभ ने अपने बयान में कहा, 'जिन कंपनियों का नाम लिया है उनमें से मैं किसी एक को भी नहीं जानता. 'सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड', 'लेडी शिपिंग लिमिटेड', 'ट्रेजर शिपिंग लिमिटेड' और 'ट्रैंप शिपिंग लिमिटेड'. मैं इनमें से किसी भी कंपनी का डायरेक्टर नहीं रहा. हो सकता है कि मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया गया हो. मैंने अब तक अपने सारे टैक्स चुकाए हैं, विदेश में खर्च किए गए पैसे पर भी इसे चुकाया है. मैंने जो भी पैसा विदेश भेजा है वह कानून के तहत है. जिसमें एलआरएस के जरिए भेजा गया पैसा भी शामिल है.'

Keywords : Panama Papers leak, amitabh Bachchan, Save Tiger project, Congress, Panama Papers leak, amitabh Bachchan, Save Tiger project, Congress पनामा पेपर लीक्स, अमिताभ बच्चन, बाघ, ब्रांड एंबेसडर, कांग्रेस

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.