बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने तारीखों की व्यस्तता के कारण सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म छोड़ दी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैक्लीन फर्नांडीज ने तरुण मनसुखानी की फिल्म में काम करने के लिए अनुबंध किया है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन और सलमान खान फिल्म्स बना रही हैं। हालांकि इस चरित्र के लिए पहले कटरीना कैफ को प्रस्ताव दिया गया था। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सलमान खान और धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के लिए कटरीना को किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया गया था, क्योंकि वह इस चरित्र के लिए उपयुक्त थीं। लेकिन अन्य फिल्मों में तारीखों की व्यस्तता के चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। आखिरी बार कटरीना और सलमान खान एक साथ फिल्म 'एक था टाइगर' में नजर आये थे ।
Keywords : Date issues, katrina kaif, Salman khan's film, Bollywood, Bollywood News, Bollywood Actress, Salman Khan
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.