Home » , , , , , » आमिर ने मराठी फिल्म 'सैराट' की जमकर तारीफ की - Aamir khan praises marathi movie sairat

आमिर ने मराठी फिल्म 'सैराट' की जमकर तारीफ की - Aamir khan praises marathi movie sairat

सुपरस्टार आमिर खान ने नई मराठी फिल्म 'सैराट' की तारीफ करते हुए अपने फैन्स और शुभचिंतकों से इसे देखने का आग्रह किया है. वर्तमान में आगामी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग में व्यस्त आमिर ने ट्विटर पर शेयर किया कि वह अभी भी इस फिल्म के क्लाइमैक्स के झटके से उबर नहीं पाए हैं.

आमिर ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा , 'अभी 'सैराट' देखी. मैं बहुत दुखी हूं और अब फिल्म के अंत में लगे सदमे से उबर रहा हूं.'
उन्होंने 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले और पूरी टीम को बधाई दी. आमिर ने फैन्स से फिल्म देखने का आग्रह किया. आमिर ने लिखा, 'अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो कृपया देखें.'

यह रोमांटिक फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हुई, जो दो युवा लड़कों के बीच के संबंधों के चित्रण की वजह से समीक्षकों द्वारा सराही गई है. 'सैराट' नागराज मंजुले की दूसरी फीचर फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2014 में 'फैन्ड्री' का निर्देशन किया था.

Keywords : Aamir khan, praises, Marathi movie, Sairat, love story, twitter

मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.