Home » » सचमुच के सांता बने बॉलीवुड का सांता क्लॉज ऋतिक

सचमुच के सांता बने बॉलीवुड का सांता क्लॉज ऋतिक





ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का सांता क्लॉज कहा जाता है। पिछले दिनों उन्होंने एक असिस्टेंट डायरेक्टर को उसका आईफोन खो जाने पर एख नया आईफोन खरीदकर गिफ्ट किया था।

अब उन्होंने मुंबई के एक स्कूल को एक बस गिफ्ट की है। डांस के भगवान कहे जाने वाले
ऋतिक रोशन के सामने विशेष बच्चों ने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के गाने 'सेनोरिटा' पर डांस भी किया। इस बारे में इस सुपरस्टार का कहना था कि कई बार इस डांस के स्टेप को करना मेरे लिए मुश्किल था लेकिन इन बच्चों ने कमाल कर दिया। ऋतिक का मानना ​​है कि ये बच्चे निर्दोष और सच्चे होते हैं और आम जनता से आग्रह है कि वे भी चैरिटी में हिस्सा लें।

इस दौरान वहां की कुछ तस्वीरें....
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.