Home » » पापा बनने जा रहे अभि ने मम्मी बनने जा रही लारा को दी बधाई

पापा बनने जा रहे अभि ने मम्मी बनने जा रही लारा को दी बधाई


अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के बाद अब बॉलीवुड तारिका लारा दत्ता भी मां बनने जा रही हैं। इस अवसर पर ऐश्वर्या के पति व अभिनेताअभिषेक बच्चन ने लारा को बधाई दी है

लारा ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से इसी साल फरवरी में विवाह किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। यह जीवन का अद्भुत समय है। महेश और मैं दोनों ही बच्चे के जन्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।"
इसके बाद अभिषेक ने ट्विटर के ही जरिए कहा, "आपको बधाई। आपका स्वागत है।" लारा ने भी अभिषेक की इस बधाई के लिए उन्हें धन्यवाद कहा।

इससे पहले जून में ऐश्वर्या और अभिषेक ने पुष्टि की थी कि वे अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाले हैं।

अभिषेक और लारा ने दो फिल्मों 'मुम्बई से आया मेरा दोस्त' और 'झूम बराबर झूम' में साथ में काम किया है।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.