
अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर को आता है और उनके हर फैन को यह खास दिन कभी नहीं भूलता|मगर बिग बी की जिंदगी में एक और दिन है जिस दिन को उनके जन्मदिन के तौर पर देखा जाए तो वो गलत न होगा|यह तारीख है 2 अगस्त की|
आप सोच रहे होंगे की 2 अगस्त में ऐसा खास क्या है?तो हम आपको बता दें कि बिग बी इसी दिन मौत के मुंह से बाहर आए थे| उन्हें कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लगी थी जिसकी वजह से उनकी जान खतरे में पड़ गई थी और बिग बी काफी दिनों तक मौत से अस्पताल में जूझते रहे थे|बिग बी की सलामती के लिए इस दौरान फैंस ने मंदिरों,मस्जिदों में खूब प्रार्थना की और वह ठीक हो गए|
उस मुसीबत भरे दौर को याद करते हुए बिग बी ने भी कहा,बेशक 2 अगस्त 1982 का दिन मेरे लिए पुनर्जन्म के समान है|मेरे घर वालों ने उस दिन राहत की सांस ली थी और फैंस द्वारा मेरे लिए की गई सलामती की दुआ भी रंग लाई थी,मैं इसी दिन मौत के मुंह से बाहर आया था|
सूत्रों के अनुसार इस साल भी 2 अगस्त को अमिताभ और उनके करीबियों ने केक काटकर इस दिन को सेलिब्रेट किया और उनकी लंबी उम्र की कामना की|बिग बी ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर 2 अगस्त 1982 के दिन को याद किया|बिग बी ने लिखा कि इसी दिन कुली वाली घटना के बाद मैं मौत के मुंह से बाहर निकला था इसलिए मैंने आज अपना जन्मदिन मनाया!हैप्पी बर्थ डे!
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.