Home » » तुषार-विद्या के गर्मागर्म किसिंग सीन के बीच आ गया कोई!

तुषार-विद्या के गर्मागर्म किसिंग सीन के बीच आ गया कोई!


विद्या बालन स्टारर फिल्म 'डर्टी पिक्चर' का कास्ट और क्रू हैदराबाद से मुंबई लौट आया है मगर फिल्म का एक अहम हिस्सा वहां शूट न हो सका|

दरअसल हैदराबाद में विद्या और तुषार के बीच एक गर्मागर्म किसिंग सीन फिल्माया जाना था मगर सेट पर बड़ी संख्या ड्रेगन फ्लाई का आतंक हो गया जिससे यह सीन शूट नहीं हो पाया|अब इस सीन को मुंबई में शूट किया जाएगा| एक क्रू मेंबर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई को विद्या-तुषार के बीच किसिंग सीन फिल्माने की योजना थी मगर तेलंगाना हड़ताल के चलते उस दिन इसकी शूटिंग नहीं हो पाई|

फिर इसके दो दिन बाद शाम को यह सीन फिल्माया जाना था मगर तब हजारों की संख्या में ड्रेगन फ्लाई आ गईं हमें सेट पर सारी लाइट्स वगेरह कुछ घंटों के लिए बंद रखनी पड़ी|इन कीड़ों का आतंक तड़के सुबह तक चला जिससे रात में शूटिंग नहीं हो पाई|

चूकिं यह किसिंग सीन रात में ही फिल्माया जाना था इसलिए हम इसकी शूटिंग सुबह नहीं कर सके|सीन के मुताबिक तुषार अपनी बाइक से विद्या का पीछा करते हैं और फिर उसे रोककर कार की बोनेट पर ले जाकर सबके सामने विद्या को किस करते हैं|

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.