Home » » कंगना ने कर दिया रामू ओर संजू बाबा को हैरान

कंगना ने कर दिया रामू ओर संजू बाबा को हैरान


बॉलीवुड गलियारे में कंगना राणावत और संजय दत्त बहुत अच्छे दोस्त बताए जाते हैं। कंगना इस बात को मानती भी हैं लेकिन जब करियर को लेकर फैसला करने की बात आती है तब वे प्रोफेशनल हो जातीं हैं।

कंगना को राम गोपाल वर्मा की संजय दत्त स्टारर फिल्म 'डिपार्टमेंट' और विशाल भारद्वाज की फिल्म 'इश्किया' के सीक्वल का ऑफर मिला था। लेकिन कंगना को जब पता चला कि दोनों ही फिल्में एक साथ फ्लोर पर जाने वाली हैं तब उन्होंने रामू और संजू को सरप्राइज करते हुए ना कर दिया।

फिल्म इंटस्ट्री से जुड़े एक सूत्र के अनुसार कंगना के डेट्स ‘इश्किया’ के लिए फुल हो चुके थे और 'डिपार्टमेंट' के डेट्स इसके साथ क्लैश कर रहे थे इसलिए कंगना ने एक को छोड़ने का फैसला किया। विशाल की फिल्म में कंगना काफी सशक्त भूमिका में हैं। यह भी एक कारण है कि कंगना ने रामू की फिल्म की बजाय इश्किया के सीक्वल में काम करना ज्यादा सही समझा।

सूत्र आगे बताता है कि फिल्म 'डिपार्टमेंट' को नहीं करने के बावजूद रामू और संजू बाबा के साथ कंगना के रिश्ते अभी भी अच्छे हैं। इसलिए उम्मीद है कि कंगना भविष्य में उनके साथ काम करने की इच्छुक हैं।

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.