Home » » सल्लू ने इतना कराया इंतजार कि झल्ला कर रह गईं कैट!

सल्लू ने इतना कराया इंतजार कि झल्ला कर रह गईं कैट!



सलमान खान पर चढ़ता सफलता का नशा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ पर भी भारी पड़ता दिख रहा है|सलमान की लेट लतीफी की वजह से कैट को फिल्म 'बॉडीगार्ड' के सेट पर एक नहीं पूरे पांच घंटे इंतजार करना पड़ा|

कैट को सलमान के संग इस फिल्म के लिए मुंबई के महबूब स्टूडियो में आईटम सॉन्ग की शूटिंग की करनी थी|सूत्रों के अनुसार शूटिंग के पहले दिन ही सलमान पांच घंटे की देरी से शाम को स्टूडियो पर पहुंचे जिससे कैट काफी गुस्से से झल्ला गईं|

सुनने में तो यह भी आया है कि कैट ने कई बार सलमान को कॉल किया मगर उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया जिससे कैट को काफी गुस्सा आया|आग में घी का काम करते हुए सल्लू अपने दोस्तों के साथ कॉफ़ी का लुफ्त उठाते रहे और उसके बाद कैटरीना के पास सेट पर शूटिंग करने के लिए गए|

यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी और इस आईटम सॉन्ग को साल के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर गाना होने की बात कही जा रही है|

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.