

सलमान खान पर चढ़ता सफलता का नशा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ पर भी भारी पड़ता दिख रहा है|सलमान की लेट लतीफी की वजह से कैट को फिल्म 'बॉडीगार्ड' के सेट पर एक नहीं पूरे पांच घंटे इंतजार करना पड़ा|
कैट को सलमान के संग इस फिल्म के लिए मुंबई के महबूब स्टूडियो में आईटम सॉन्ग की शूटिंग की करनी थी|सूत्रों के अनुसार शूटिंग के पहले दिन ही सलमान पांच घंटे की देरी से शाम को स्टूडियो पर पहुंचे जिससे कैट काफी गुस्से से झल्ला गईं|
सुनने में तो यह भी आया है कि कैट ने कई बार सलमान को कॉल किया मगर उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया जिससे कैट को काफी गुस्सा आया|आग में घी का काम करते हुए सल्लू अपने दोस्तों के साथ कॉफ़ी का लुफ्त उठाते रहे और उसके बाद कैटरीना के पास सेट पर शूटिंग करने के लिए गए|
यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी और इस आईटम सॉन्ग को साल के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर गाना होने की बात कही जा रही है|
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.