![]() |
लगातार दो सफल फिल्म ‘दबंग’ और ‘राउडी राठौर’ देने के बाद सोनाक्षी सिन्हा फूले नहीं समा रही हैं। इन दिनों जहां वे सफलता का जश्न मनाने में मशगूल हैं वही दूसरी ओर 80 के दशक की फिल्में देख रही हैं।दरअसल वे वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2 करने जा रही हैं जिसमें 80 के दशक की कहानी दिखाई जाएगी, इसलिए वे मम्मी पूनम से भी सलाह ले रही हैं और उस दौर की फिल्में देख अपने रोल की भी तैयारी कर रही हैं।
इस फिल्म में वे दाउद की प्रेमिका का रोल निभाएंगी और कहा जा रहा है कि उनका यह रोल फिल्म एक्ट्रेस मंदाकिनी से प्रेरित है।
फिल्म में उनके हीरो अक्षय कुमार हैं और लगता है कि अक्की-सोनाक्षी की जोड़ी दर्शकों को जम गई है। राउडी राठौर में दोनों को पसंद किया गया है और उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई। 14 सितंबर को रिलीज होने वाली जोकर में भी दोनों साथ दिखाई देंगे और उसके बाद वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई पार्ट टू में।
सोनाक्षी को अहसास हो गया है कि सफलता के साथ-साथ उनकी प्रशंसकों के प्रति जिम्मेदारी बढ़ गई है, इसलिए वे अब पहले से और ज्यादा मेहनत करने लगी हैं।

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.