Home » , , » एक था टाइगर: पांच दिन, 125 करोड़

एक था टाइगर: पांच दिन, 125 करोड़


 सलमान खान की 'एक था टाइगर' ने पांच दिनों में 125 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्‍म 15 अगस्‍त को रिलीज हुई थी। पांच दिनों में फिल्‍म ने भारत में 100 करोड़ की कमाई कर ली है जबकि 25 करोड़ रुपये विदेशों में कमाए हैं। इसमें सोमवार को ईद के मौके पर होने वाली कमाई शामिल नहीं है। फिल्‍म ने बुधवार को 33 करोड़, गुरुवार को 14.52 करोड़, शुक्रवार को 12.90 करोड़, शनिवार को 16.75 करोड़ की कमाई की। कमाई के मामले में ‘एक था टाइगर’ सारे रिकॉर्ड तोड़ने की ओर तेजी से बढ़ रही है। ट्रेड अनालिस्‍ट तरण आदर्श ने सोमवार सवेरे ट्वीट किया, 'सोमवार से बुधवार तक एक था टाइगर लाजवाब कारोबार करेगी।' फिल्‍म ने पहले दिन (15 अगस्‍त) ही 32 करोड़ रुपये की कमाई कर खलबली मचा दी थी। जानकार मान रहे हैं कि फिल्म 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी छू सकती है। शाहरुख और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली यश चोपड़ा की नई फिल्म (इसका नाम अभी रखा जाना है) इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। यशराज फिल्म्स ने इसके लिए देश भर के मल्टीप्लेक्सों और सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल को अभी से बुक कर लिया है। 'रा वन' दिवाली पर रिलीज होनेवाली शाहरुख खान की नौवीं फिल्म थी। 'दिल वाले दुल्हनियाले जाएंगे' (1995) से लेकर 'ओमशांति ओम' (2007) तक दिवाली पर रिलीज होने वाली शाहरुख की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की है।इसी तरह क्रिसमस आमिर खान का प्रिय है। यशराज फिल्म्स की ही आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली 'धूम 3' की रिलीज के लिए क्रिसमस का समय तय किया गया है। वैसे खबरें हैं कि इस फिल्म की रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 'तारे जमीन पर' और 'गजनी' के क्रिसमस पर ही रिलीज हुई 'थ्री ईडियट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया। अब खबर यह है कि डायरेक्टर राजकुमार हीरानी अपनी अगली फिल्म, जिसमें आमिर 'पीके' का रोल कर रहे हैं, को 25 दिसंबर 2013 को ही रिलीज करेंगे। हीरानी की 'थ्री ईडियट्स' भी 25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी। ईद, दिवाली और क्रिसमस पर रिलीज होने वाली इन स्टारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब की झंडे गाड़ती रही हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में अघोषित-सा नियम बन गया है कि अगर फिल्म बड़ी हो तो फिर इसे इन्हीं त्योहारों पर रिलीज होनी चाहिए।
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.