जिस्म 2 में सनी लियोन के साथ रणदीप हुड्डा के साथ को कॉस्ट करने से पहले खबर आ रही थी कि इस मूवी में फिल्मकार महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट शामिल होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
हालांकि अभी खबर आ रही है कि भट्ट कैंप राहुल को फिल्मों में लाने की पूरी तैयारी कर चुका है और इसका जिम्मा उठाया है लेखिका शगुफ्ता रफीक ने। शगुफ्ता का कहना है कि महेश और उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाने की योजना बनाई है जिसमें राहुल को लिया जा सके।
शगुफ्ता ने इस फिल्म के नाम के बारे में अभी जानकारी नहीं दी है लेकिन यह साफ किया है कि फिल्म की शूटिंग 2013 में शुरू कर ली जाएगी। उनके अनुसार, फिल्म की कहानी महेश भट्ट लिखेंगे, निर्देशन वह करेंगे जबकि निर्माण विक्रम भट्ट करेंगे।
कुछ समय पहले मुंबई हमलों के आरोपी डेविड हेडली से नाम जुड़ने के बाद राहुल भट्ट सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद वह बिग बॉस में भी दिखे।
राहुल भट्ट करेंगे बॉलीवुड में एंट्री
Posted by Binda Singh
Posted on 11:13
with No comments
Labels:
mahesh bhatt,
rahul bhatt


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.