मुंबई एअरपोर्ट पर फोटोग्राफरों के साथ हुई धक्का-मुक्की के बीच अभिनेत्री प्रीति जिंटा के टखने में मोच आ गई है।
खबर है जब प्रीति मुंबई हवाई अड्डे से बाहर आ रहीं थी तभी फोटोग्राफरों ने उन्हें घेर लिया, जिससे हुई आपाधापी में प्रीति फिसल गई और उनका टखना मुड़ गया ।
प्रीति ने ट्विटर दी जानकारी में बताया कि वो टखने में चोट के कारण घर पर आराम कर रही है, क्योंकि हवाई अड्डे पर फोटोग्राफरों के कारण उनका टखना मुड़ गया था।
प्रीति ने लिखा है, मैं रातभर शूटिंग करके विमान में पहुंची और फिर हवाई अड्डे पर धक्का लग गया।
गौरतलब है प्रीति अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ का काम पूरा करके कल पेरिस से लौटी थीं। इसी दौरान वह हवाई अड्डे पर फोटोग्राफरों के कैमरों से बचने के लिए अपना चेहरा ढके हुए थी और हादसे का शिकार हो गईं।
Home »
prity zinta
» प्रीति जिंटा का टखना हुआ चोटिल
प्रीति जिंटा का टखना हुआ चोटिल
Posted by Binda Singh
Posted on 11:15
with No comments
Labels:
prity zinta


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.