मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | Domain | सूक्तियाँ | छपे लेख | गैजेट्स | प्रोफाइल-कैलेण्डर
मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने 47 साल पहले ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए पहली बार ऑडिशन दिया था। अमिताभ ने मंगलवार तड़के अपने ब्लॉग में लिखा कि 15 फरवरी, 1969 को मैं ख्वाजा अहमद अब्बास के कार्यालय में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में एक भूमिका के लिए ऑडिशन देने गया था। वह मेरी पहली फिल्म थी। आज उस बात को 47 साल बीत चुके हैं।
अमिताभ ने यह बात भी साझा की कि यश जौहर के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'अग्निपथ' में विजय दीनानाथ चौहान की उनकी यादगार भूमिका को सोमवार को 26 साल पूरे हो गए। बेहद सफल हुई इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, माधवी, नीलम कोठारी, रोहिणी हट्टंगड़ी और डैनी डेंजोगप्पा भी थे। 'अग्निपथ' का शीर्षक अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता से लिया गया था।
Keywords : अमिताभ बच्चन, फिल्म, पहला ऑडिशन, Amitabh Bachchan, film, First Audition, Bollywood, Bollywood News, Mega star
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.