Home » , , , , , » फ़िल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' में गाना भी गाएंगी परिणीति चोपड़ा - Parineeti chopra will sing song in her next movie

फ़िल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' में गाना भी गाएंगी परिणीति चोपड़ा - Parineeti chopra will sing song in her next movie

कहते हैं की भगवन जब देता है छप्पर फाड़ कर देता है। कुछ ऐसा ही होता नज़र आ रहा है परिणीति चोपड़ा के साथ भी। पिछले एक साल से परिणीति के पास कोई फ़िल्म नहीं थी और अब जब एक फ़िल्म मिली तो उसमें अभिनय के साथ-साथ गाना भी गाने का मौक़ा मिल रहा है।

यशराज बैनर की फ़िल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' में परिणीति अभिनय के साथ-साथ अपने ऊपर फिल्माए जाने वाले गाने भी ख़ुद ही गाएंगी। परिणीति ने मीडिया को बताया कि फ़िल्म में उनकी भूमिका गायिका की है इसीलिए उनके गाने उनकी आवाज़ में होंगे। परिणीति ने यह भी कहा कि कितने गाने होंगे या कितने गाने वो गाएंगी अब तक तय नहीं है।


आपको बता दें की परिणीति संगीत सीख चुकी हैं और उन्होंने भारतीय शाश्त्रीय संगीत की शिक्षा ली है। परिणीति ने संगीत से ही स्नातक की डिग्री भी ली है। परिणीति ने एक अख़बार से बात करते हुए पुराने दिनों को याद किया और बताया कि उनके परिवार में सभी गाना गाते हैं। बचपन में वह अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा, अपने पिता और चाचा के साथ गाना गाया करती थीं। देखना दिलचस्प होगा की परिणीति की ये प्रतिभा दर्शकों को कितना पसंद आती है।

Keywords : Bollywood, Bollywood News, Bollywood Actress, परिणीति चोपड़ा, मेरी प्यारी बिंदू, यशराज फिल्म, Parineeti Chopra, Yashraj films, Meri Pyari bindu
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.