कैटरीना कैफ अपनी मैनेजर रेशमा शेट्टी के साथ बांद्रा में नया घर तलाश रही थीं। तभी उन्होंने कुछ फोटोग्राफर्स को अपने आसपास देखा। इसके बनाद कैटरीना का पारा चढ़ गया और उन्होंने उन्हें कड़ी चेतावनी दी। कैटरीना ने कहा- " तुम लोग मेरा पीछा क्यों कर रहे हो। इसके बाद ऐसा किया तो मैं आपकी पुलिस में कंप्लेंट करूंगी।" बताया जा रहा है कि फोटोग्राफर्स को धमकाने के बाद कैट अपनी कर में बैठकर रवाना हो गईं।
ब्रेकअप से पहले कैटरीना रणबीर के साथ कार्टर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहती थीं। इसके बाद वे अपने पुराने ठिकाने (गुलदेव नगर स्थित एक अपार्टमेंट) पर लौटीं। बताया जा रहा है यहां उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से वे नया घर तलाश रही हैं।
Keywords : Katrina Kaif, Threatens ,Photographers, Bollywood, Bollywood News, कैटरीना कैफ, फोटोग्राफर्स
ब्रेकअप से पहले कैटरीना रणबीर के साथ कार्टर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहती थीं। इसके बाद वे अपने पुराने ठिकाने (गुलदेव नगर स्थित एक अपार्टमेंट) पर लौटीं। बताया जा रहा है यहां उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से वे नया घर तलाश रही हैं।
Keywords : Katrina Kaif, Threatens ,Photographers, Bollywood, Bollywood News, कैटरीना कैफ, फोटोग्राफर्स
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.