मशहूर संगीतकार और गायक वाजिद अली का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान को संगीत की काफी अच्छी समझ है. साजिद-वाजिद की जोडी ने सबसे पहले 1998 में आई सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या' का संगीत तैयार किया था.
सलमान की ‘वान्टेड', ‘दबंग' और ‘जय हो' जैसी हिट फिल्मों में भी साजिद वाजिद का ही संगीत था. वाजिद ने कहा कि सलमान एक ‘संगीतमय सुपरस्टार' हैं. ‘सा रे गा मा पा' के नए सीजन में वाजिद एक मेंटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह शो 26 मार्च से जी टीवी पर प्रसारित होगा.
वाजिद ने कहा, ‘वह एक बहुत बडे संगीतमय सुपरस्टार हैं. मैंने उनके साथ 1997-98 में ‘प्यार किया तो डरना क्या' से काम करना शुरु किया था. हम लगभग 18 साल से एकसाथ काम कर रहे हैं...अब हमें पता है कि सलमान को किस तरह के गीत पसंद आते हैं. संगीत के मामले में उनकी पसंद शानदार है.'
‘माशल्लाह' के गायक ने कहा कि ‘तेरे नाम' के शास्त्रीय आधारित गीत ‘लगन लगी' और ‘पार्टनर' के आज के दौर के ‘यू आर माई लव' तक सलमान विभिन्न तरह के गीतों का चुनाव करते हैं जिससे उनकी संगीत में बहुमुखी प्रतिभा का पता चलता है.
Keywords :Sa Re Ga Ma Pa ,Salman Khan ,Wajid Ali ,Sultan ,Bollywood, ‘पार्टनर' , ‘माशल्लाह' , साजिद-वाजिद
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर

0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.