बॉलीवुड में आज कल रीमेक , सीक्वल और बायोपिक के ट्रैंड चल रहा है . 1978 की अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' लोगो को बहुत पसंद आई थी . जिसके रीमेक में शाहरुख़ लीड रोल में थे . अभी डॉन 3 आने की भी बात हो रही है . अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने बताया कि सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू होने में अभी वक्त लगेगा. फरहान ने 'डॉन' फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों का निर्देशन किया था. दोनों में शाहरुख ने मुख्य भूमिका निभाई थी, यह फिल्म 1978 की 'डॉन' का रीमेक थी.
रीमेक के बारे में पूछे जाने पर फरहान ने कहा , 'मुझे नहीं लगता कि 'डॉन 3' की शूटिंग जल्द शुरू हो पाएगी. हम खुद को थोड़ा आगे बढ़ा रहे हैं. शायद फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है, लेकिन इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.' यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 'डॉन' के तीसरे सीक्वल में शाहरुख के साथ कटरीना कैफ होंगी.
हालांकि, फरहान ने इसमें कटरीना की मौजूदगी से न तो इनकार किया और न इसकी पुष्टि ही की. फरहान को हाल में 'वजीर' फिल्म में देखा गया था.
Keywords : Farhan akhtar, don 3, bollywood, shahrukh khan, upcoming film, shooting, फरहान अख्तर, डॉन 3, बॉलीवुड, शाहरुख खान
रीमेक के बारे में पूछे जाने पर फरहान ने कहा , 'मुझे नहीं लगता कि 'डॉन 3' की शूटिंग जल्द शुरू हो पाएगी. हम खुद को थोड़ा आगे बढ़ा रहे हैं. शायद फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है, लेकिन इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.' यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 'डॉन' के तीसरे सीक्वल में शाहरुख के साथ कटरीना कैफ होंगी.
हालांकि, फरहान ने इसमें कटरीना की मौजूदगी से न तो इनकार किया और न इसकी पुष्टि ही की. फरहान को हाल में 'वजीर' फिल्म में देखा गया था.
Keywords : Farhan akhtar, don 3, bollywood, shahrukh khan, upcoming film, shooting, फरहान अख्तर, डॉन 3, बॉलीवुड, शाहरुख खान
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.