ट्रेंड मैगजीन 'बॉक्स ऑफिस इंडिया' के अनुसार 'हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया' फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं और इस फिल्म में भी उनके एक्टर्स वरुण धवन और आलिया भट्ट ही होंगे.
पहले प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म के लिए टाइटल खोज रहा था लेकिन अब फाइनल नाम 'बद्रीनाथ की दुलहनिया' ही होने वाला है. पिछली बार 'हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया' फिल्म पंजाब और दिल्ली में बेस्ड थी लेकिन इस बार 'बद्रीनाथ की दुलहनिया' फिल्म उत्तर प्रदेश में सेट है और एक लव स्टोरी ही होने वाली है. फिल्म की शूटिंग मई के पहले हफ्ते में शुरू होगी और एक ही बार में पूरी शूट कर ली जाएगी.
वरुण धवन अपनी फिल्म 'ढिशूम' की शूटिंग के बाद इस फिल्म पर लग जाएंगे वहीं आलिया भट्ट भी 'कपूर एंड संस' के प्रमोशन के बाद शूटिंग शुरू कर देंगी.
Keywords :वरुण धवन, आलिया भट्ट, बद्रीनाथ की दुलहनिया, बॉलीवुड, Varun dhawan, Alia bhatt, Badrinath Ki Dulhania, bollywood, upcoming film, humpty sharma ki dulhania
मिथिलेश के लेख | "समाचार" | न्यूज वेबसाइट बनवाएं. | सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.