Home » , » 'ये झूठ है, मेरी जन्मदिन पर रणबीर से मुलाकात नहीं हुई'

'ये झूठ है, मेरी जन्मदिन पर रणबीर से मुलाकात नहीं हुई'


फिल्म एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने शनिवार को अपना जन्मदिन मनाया मगर उन्होंने उन ख़बरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि वह अपनी जन्मदिन की शाम रणबीर कपूर से मिली|

कैट ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि मैंने कई जगह पर यह खबर पढ़ी कि उस शाम रणबीर भी उसी मल्टीप्लेक्स में थे जहां मैं अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए पहुंची थी|मगर मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और न ही मेरी उनसे मुलाकात हुई|यह खबरें पूरी तरह से गलत हैं|
कैटरीना ने अपने जन्मदिन पर कोई पार्टी नहीं दी मगर शाहरुख़ खान ने इस मौके पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया और कैट के जन्मदिन को यादगार बना दिया|
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.