यश चोपड़ा की अनाम फिल्म के नाम पर छाया सस्पेस खत्म हो गया है। यही नहीं, इस फिल्म से जुडा एक सीन भी सार्वजनिक हो चुका है।
शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में कश्मीर में पूरी की गई है। यह फिल्म दीवाली के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है।
फिल्म के निर्माण से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि फिल्म का नाम ‘यारा सिली सिली’ है और शीर्षक से फिल्म में एक गीत भी है। फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान का और गीत गुलजार के होंगे।
फिल्म के नाम की आधिकारिक घोषणा 27 सितम्बर को होगी। इस दिन चोपड़ा का 80वां जन्मदिन होगा।समझा जाता है कि यशराज बैनर की फिल्म होने के नाते फिल्म के नाम की घोषणा एक भव्य समारोह में की जाएगी।
शाहरूख-कैटरीना अभिनीत फिल्म का नाम है `यारा सीली-सीली` ?
Posted by Binda Singh
Posted on 17:32
with No comments
Labels:
katreena kaif,
shahrukh khan


0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.