Home » , » अक्षय ने तीनों खान को पछाड़ा!

अक्षय ने तीनों खान को पछाड़ा!




स्टारडम के मामले में अक्षय कुमार की गिनती भले ही तीनों खान- सलमान, आमिर और शाहरुख, के बाद होती हो, लेकिन इनकम टैक्स भरने के मामले में अक्की ने उन्हें पछाड़ दिया है। अक्षय ने इस साल 18 करोड़ रुपए अडवांस टैक्स जमा किया है, जबकि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान अडवांस टैक्सपेयर्स की इस लिस्ट में अक्की से पीछे हैं।

'टैक्स देकर कोई एहसान नहीं करता'
इस बारे में जब अक्षय कुमार से हमने पूछा तो उनका कहना था कि ऐसा करके मैं सिर्फ अपना फर्ज निभाता हूं। मैं दिल से यही चाहता हूं कि हर कोई ऐसा ही करे। ज्यादा टैक्स पे करके मैं खुद को महान तो नहीं समझता, लेकिन देश का जिम्मेदार नागरिक होने पर गर्व जरूर महसूस करता हूं। मैं चाहता हूं कि हर कोई यह गर्व महसूस करे। मैं या आप अगर सरकार को टैक्स देते हैं, तो कोई एहसान नहीं करते। दरअसल, सरकार हर किसी के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। अगर हम टैक्स नहीं देंगे, तो ऐसा नहीं हो पाएगा। मैं जितना कमाता हूं, उसमें से कभी एक पैसा भी सरकार से नहीं छिपाता। मैं अपने हिस्से का टैक्स देकर टेंशन फ्री हो जाता हूं। फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते। यकीन मानिए, ऐसा करके आप अपनी फैमिली की नजरों में भी ग्रेट हो जाते हैं। इसलिए मैं आपसे अपने हिस्से का टैक्स देने के लिए कहूंगा।

टैक्स पेयर्स स्टार्स
अक्षय कुमार - 18 करोड़
सलमान खान - 11 करोड़
शाहरुख खान - 10. 5 करोड़
आमिर खान - 8 करोड़
कटरीना कैफ - 4.5 करोड़
करीना कपूर - 4 करोड़
प्रियंका चोपड़ा - 2 करोड़
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.