Home » , , , , » अक्षय कुमार ने विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसला का स्वागत किया -Akshay Kumar welcomed the decision to hoist the tricolor at universities

अक्षय कुमार ने विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसला का स्वागत किया -Akshay Kumar welcomed the decision to hoist the tricolor at universities

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसला का स्वागत किया है. अक्षय ने कहा कि तिरंगा भारतीयों को ऊंचा उठने और नई उपलब्धियां पाने के लिए प्रेरित करता है.

अक्षय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इस फैसले पर अपने विचार को ट्विटर पर व्यक्त किया. अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसले का पूरा समर्थन करता हूं. और, क्यों नहीं, यह हमें ऊंचा उठने की प्रेरणा देता है.'


एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया था.

एक सैनिक के बेटे अक्षय देशभक्ति पर आधारित फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर हैं. पिछले महीने रिलीज हुई उनकी फिल्म 'एयरलिफ्ट' 1990 के इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भारतीयों को कुवैत से मुक्त कराने की घटना पर आधारित है. इस फिल्म के एक शानदार सीन में राष्ट्रीय झंडे तिरंगे फहराते दिखाया गया है, जिसने दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावनाएं जगा दीं.

Keywords : अक्षय कुमार तिरंगा, अक्षय कुमार, यूनीवर्सिटी तिरंगा, अक्षय कुमार ट्वीट, Akshay Kumar Tiranga, Akshay kumar Universities flag, Akshay kumar tweet, Bollywood, Bollywood news
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.