Home » , , , , , , , , , » मैं दुनिया के दो प्रमुख सिनेमा जगत का हिस्सा बनने के लिए खुश हूं : इरफान खान I am happy to be part of the world's two leading film industry

मैं दुनिया के दो प्रमुख सिनेमा जगत का हिस्सा बनने के लिए खुश हूं : इरफान खान I am happy to be part of the world's two leading film industry


2006 में भारतवंशी-ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया की फिल्म 'द वॉरियर' से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर चुके अभिनेता इरफान खान ने कहा कि उन्हें दुनिया के दो प्रमुख सिनेमा जगत का हिस्सा बनने की खुशी है. इरफान ने कहा कि मैंने अपनी भारतीय छवि छोड़ हॉलीवुड में नया प्रयोग किया, जिसे खुले हाथों से स्वीकार किया गया.

गौरतलब है कि पिछले कुछ साल में इरफान हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वह आगामी फिल्म 'इन्फर्नो' में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स के साथ नजर आएंगे. फिल्म डैन ब्राउन के 2013 के उपन्यास पर आधारित है. फिल्म को रॉन हॉवर्ड ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस पार्ट में रॉबर्ट लैंगडन का किरदार निभा रहे टॉम हैंक्स नए मिशन में जुटे नजर आएंगे. 

इरफान ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपने काम की प्रशंसा के लिए प्रशंसकों के प्यार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं दुनिया के दो प्रमुख सिनेमा जगत का हिस्सा बनने के लिए खुश हूं और मैं अपने काम की प्रशंसा के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. 


Keywords : Irfan khan, Tom Hanks, Inferno, Hollywood, Bollywood, इरफान, इन्फर्नो, टॉम हैंक्स, हॉलीवुड, बॉलीवुड
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.