Home » , , , , » करण ,भंसाली और जेम्स कैमरॉन के साथ काम करना चाहती हैं सनी - Sunny wants to work with Karan , Bhansali and James Cameron

करण ,भंसाली और जेम्स कैमरॉन के साथ काम करना चाहती हैं सनी - Sunny wants to work with Karan , Bhansali and James Cameron


बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान खुलासा किया कि वो बॉलीवुड के दो डायरेक्टर्स संजय लीला भंसाली और करण जौहर के साथ काम करना चाहती हैं. वहीं हॉलीवुड में वे निर्देशक जेम्स कैमरॉन के साथ काम करना चाहती हैं. बीत दिनों सनी लियानी की फिल्‍म 'मस्‍तीजादे' रिलीज हुई थी. 

संजय लीला भंसाली की पिछली फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' को दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्‍म में उन्‍होंने बाजीराव और मस्तानी के प्रेम को पर्दे पर बखूबी दर्शाया था. फिल्‍म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. 

फिल्‍म ने कई पुरस्‍कार भी अपने नाम किये थे. फिलहाल वे एक मॉडर्न डे लव स्‍टोरी की स्क्रिप्‍ट में व्‍यस्‍त हैं और खबरों की मानें तो इस फिल्‍म में फिर एकबार रणवीर-दीपिका नजर आ सकते हैं. 

वहीं करण इनदिनों आगामी फिल्‍म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में रणबीर कपूर, अनुष्‍का शर्मा और ऐश्‍वर्या राय मुख्‍य भूमिका में हैं. इससे पहले करण फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' में एक्टिंग करते भी नजर आये थे. 

आपको बता दें कि सनी लियोनी ने वर्ष 2012 में रिलीज हुई फिल्‍म 'जिस्‍म 2' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में दर्शकों ने उन्‍हें सराहा था. इसके बाद लगातार वे कई फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं. 

Keywords : Sunny Leone ,Sanjay Leela Bhansali ,Karan Johar ,Bollywood, James Cameron, संजय लीला भंसाली ,करण जौहर , जेम्स कैमरॉन, बाजीराव मस्‍तानी
Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.