जब बॉलीवुड में मसल्स और सिक्स बनाने की बात आती है तो शाहरुख खान हेड लाइन्स में बहुत कम ही आ पाते हैं। हां, 'ओम शांति ओम' के दौरान जरूर उन्होंने अपने सिक्स पैक्स से खूब सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन उसके बाद वो फिर कभी इस तरह की चर्चा में नहीं आए। हालांकि शाहरुख सिक्स पैक भले ही ना बना पाएं, लेकिन फिट कैसे रहना है, ये किंग खान को बखूबी आता है।
47 साल के शाहरुख इंडस्ट्री के हंक एक्टर्स में से एक नहीं हैं लेकिन साथ ही वो बिल्कुल दुबले-पतले एक्टर्स में से भी नहीं हैं। एक सुपरहीरो से लेकर एक माफिया डॉन तक का किरदार निभा चुके शाहरुख ने ये साबित कर दिया कि सफल होने के लिए सिक्स पैक होना जरूरी नहीं है।
हालांकि जब शाहरुख ने 'ओम शांति ओम' के एक गाने 'दर्दे डिस्को' में अपने सिक्स पैक दिखाने की घोषणा की थी तो बॉलीवुड के साथ-साथ मीडिया में भी सनसनी फैल गई थी। साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया था कि उन्होंने सिर्फ तीन महीनों में ही सिक्स पैक बना लिए थे।
इसके लिए शाहरुख ने एक बहुत ही स्ट्रिक्ट डाइट प्लान को फॉलो किया था। इस पैकेज के जरिए हम आपके सामने खोलेंगे शाहरुख खान के फिटचनेस सीक्रेट्स।
Home »
BODY
,
bollywood actres
,
SAHRUKH KHAN
» सिर्फ 3 महीनों में ही शाहरुख ने कैसे बना ली थी सलमान जैसी बॉडी
सिर्फ 3 महीनों में ही शाहरुख ने कैसे बना ली थी सलमान जैसी बॉडी
Posted by ZMU_Blogger10 - Naushad
Posted on 14:00
with 1 comment
Labels:
BODY,
bollywood actres,
SAHRUKH KHAN

Great Hunks of Bollywood
ReplyDelete