Home » , , , , , , , , » सोनम और रणवीर को एक साथ परदे पर देखना चाहते है अनिल - Anil want to see Sonam and Ranbir together on-screen

सोनम और रणवीर को एक साथ परदे पर देखना चाहते है अनिल - Anil want to see Sonam and Ranbir together on-screen

अनिल कपूर ने सोनम के अभिनय के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सोनम की सफ़लता से बहुत खुश हूं क्योंकि उसने 'नीरजा' में बहुत अच्छा काम किया है। अब तक मुझे कोई भी ऐसा आदमी नहीं मिला है, जिसने सोनम के काम की तारीफ नहीं की हो।

फिल्म 'नीरजा' की अपार सफलता और सोनम के अभिनय की हो रही जबरदस्त सराहना से उनके पिता अनिल कपूर बेहद खुश हैं और उनकी एक ख्वाहिश और उम्मीद यह भी है कि जल्द ही सोनम और रणवीर सिंह एक-दूसरे के साथ काम करें।

अनिल कपूर के साथ रणवीर सिंह की जोड़ी को फिल्म 'दिल धड़कने दो' में खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में दोनों पिता-पुत्र की भूमिका में नज़र आए थे। रणवीर सिंह बड़े फैन भी हैं अनिल कपूर के और इन दिनों रणवीर सफलता की सीढ़ियां भी चढ़ रहे हैं ख़ास तौर से 'बाजीराव मस्तानी' की सफलता के बाद।

अनिल कपूर से जब सवाल पूछा गया कि सोनम और रणवीर की जोड़ी के बारे में तो अनिल ने कहा कि 'बिल्कुल मैं चाहूंगा कि सोनम और रणवीर एक साथ परदे पर आएं। रणवीर अच्छे अभिनेता हैं और क्या पता जल्द ही कोई फिल्मकार इन दोनों को एक साथ लेकर आए। अगर ये दोनों साथ काम करेंगे तो मुझे ख़ुशी होगी।

Keywords : Sonam ,Ranbir , on-screen, नीरजा,सोनम कपूर,रणवीर सिंह,अनिल कपूर, Anil Kapoor, Sonam Kapoor, Ranveer Singh, Bollywood, Bollywood News, बाजीराव मस्तानी


मिथिलेश के लेख  |  "समाचार" |  न्यूज वेबसाइट बनवाएं. सूक्तियाँ | Print Media | गैजेट | प्रोफाइल-कैलेण्डर 

Share this article :

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.